करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा के ग्राम जरगंवा में एक महिला ने अपने जीजा के घर में चोरी कर ली और वहां से एक जोडे सोने के झुमके, सोने का मंगलसूत्र और एक सोने की लेडीज अंगूठी ले गई।
आरोपी मीरा परिहार अपने जीजा के जहां रहने आई थी और इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी मीरा परिहार के खिलाफ नकबजनी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।