सिलेंडर के बंटवारे के विवाद में हत्या: छोटे भाई ने बडे भाई को पीट-पीट कर मार डाला - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रौनीजा में घर के सामान के बंटवारे को लेकर शुक्रवार की दोपहर छोटे भाई ने बडे भाई की लोहे के सरिया से मार मार कर हत्या कर दी। हत्यारे भाई को पुलिस ने पकड लिया हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम रौनीजा निवासी भूरा जाटव उम्र 36 वर्ष व उसके छोटे भाई तुलाराम जाटव पुत्रगण नारायण जाटव के बीच कुछ दिन से घर के सामान को लेकर विवाद चल रहा था।

गुरूवार की रात भी दोनो के बीच विवाद हुआ। इसके बाद बाद शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे एक गैस के सिलेडर को लेने दोनो भाईयो में फिर विवाद हो गया।

इस विवाद में छोटा भाई तुलाराम इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने बडे भाई भूरा के सिर पर लगातार लोहे के सरिये से बार पर बार कर दिए। लगातार सिर पर लोहे की रोड पडने के कारण भूरा का सिर फट गया जिससे मौके पर ही भूरा की मौत हो गई।

बाद में मामले की सूचना पर करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे भाई तुलाराम पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।