करैरा। खबर जिल के करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले करैरा-सुनारी रोड पर बुधवार की शाम 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को उडा दिया। इस हादसे मे बाइक चला रहे बडे भाई की घटना स्थल पर मौत हो गई और पीछे बैठा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सुजान उम्र 40 साल पुत्र राजाराम बघेल अपने छोटे भाई इंदर सिंह बघेल उम्र 35 साल निवासी इंदरगढ दतिया अपने भाई के साथ हैंडपंप सुधारने के लिए ग्राम छिरारी जा रहा था। जैसे ही सुनारी-करैरा रोड पर मंगला माता मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में सुजान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई इंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सुनारी चैकी प्रभारी रूपेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया। वही इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोडकर फरार हो गया।