करैरा। दिनारा के ग्राम सलैया में स्थित तुलाराम जाटव के खेत में बीती शाम एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। जिसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। वहीं अज्ञात महिला पर भादवि की धारा 316 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात महिला ने अपने गर्भपात को छुपाने के लिए उक्त नवजात बालिका को खेत में फेंका है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
घर के बाहर खड़ी कार चोरी
करैरा करैरा में पुराना पॉवर हाऊस के पास निवासरत एक युवक की कार क्रमांक यूप 93 एल 1313 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। घटना बीते 8 और 9 अप्रैल की है। जिसकी कार मालिक ने काफी तलाश की। लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर अपनी कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।