शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी के कोविड 19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों की प्रतिदिन काउंसलिंग हेतु टीमों का गठन किया है, उक्त टीम प्रतिदिन समय सारणी अनुसार मरीजों के परिजनों को काउसलिंग देना सुनिश्चित करेगी।
गठित टीम नम्बर एक में पीजीएमओ मेडिसिन डाॅ.दिनेश राजपूत (7697758554) एवं प्रभारी मैट्रन श्रीमती टीसा ओमेन (7987941350) प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, टीम नम्बर दो में पीजीएमओ मेडिसिन डाॅ.चंदशेखर गुप्ता (9827562241), स्टाफ नर्स श्रीमती विनीता निरंजन (8319651457) सांयकाल 5 बजे से 6 बजे तक अपनी सेवायें देंगे।
उक्त कर्मचारी कोविड-19 आईसीयू एवं आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करेगें और मरीजों संबंधी जानकारी उक्त ग्रुप पर सेंड करेगें। संबंधित टीम कोविड-19 वार्ड के समीप हेल्प डेस्क में परामर्श देना सुनिश्चित करेगें।