सदर बाजार में नाश्ता बेच रहे दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में कोरोना कफ्र्यू के दौरान दुकानें खोलने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी नाश्ते की दुकान खोलकर ग्राहकों को नाश्ता विक्रय करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी दुकान बंद कराई और दुकान संचालक गोपाल शर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269 और 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर बाजार सर्राफा में एक नाश्ते की दुकान खुली हुई है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग नाश्ता कर सोशल डिस्टेंसिंग औार धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी गोपाल शर्मा अपनी दुकान के बाहर जमा ग्राहकों को नाश्ता विक्रय कर रहा था।

जहां न ही सोशल डिस्टेङ्क्षसंग मिली और न ही कोई मास्क लगाए हुए था। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक को पकड़कर उसकी दुकान बंद कराई और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।