शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एम.एम. हॉस्पीटल के पीछे स्थित एक तलघर में व्यापारियों लॉक डाउन के नाम विमल एवं रायश्री पानमसाले के पाउचों को महंगे दामों पर उपभोक्ताओं को खपाने का काम चल रहा था।
जिसकी सूचना कोतवाली टीआई बादाम सिंह को मुखिबर द्वारा दी गई जिस पर पुलिस ने आज एक टीम गठित शहर कोतवाली एवं यातायात विभाग माध्यम से छापामार कार्यवाही करते हुए तलघर के अंदर से लगभग एक लाख रूपए के विमल एवं रायश्री पान मसाले के पाउचों को जप्त किया हैं।
साथ ही अवैध रूप से महंगेदामों में नागरिकों को विमल एवं रायश्री के पाउचों को खफा रहे दो व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया हैं। जिनसे पूछताछ जारी हैं। इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्यवाही की गई हैं।