शिवपुरी। कोरोना के चलते पूरा विश्व में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं आजादी के इन वीर सपूतों के बलिदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है। ऐसे ही 1857 की क्रांति के सेनानायक अमर शहीद तात्या टोपे की बलिदान स्थली शिवपुरी है और यहां हर साल 18 अप्रैल को बडे व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित अमर शहीद को याद किया जाता था लेकिन यह दूसरी बार है जब अमर शहीद की बलिदान स्थली पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। महज चंद लोगों ने ही श्रृद्धासुमन अर्पित कर बलिदान को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
बलिदान स्थली पर होता था आयोजन
बलिदान स्थली पर हर साल 18 अप्रैल को बडे पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता था और शहर की समाजसेवी संस्थाओं से लेकर प्रशासन इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करता था। इतना ही नहीं भोपाल के स्वराज संस्थान द्वारा मेला और अन्य नाटक के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते थे लेकिन यह दूसरी बार है जब कोरोना काल के चलते किसी तरह का आयोजन बलिदान स्थली पर नहीं किया गया।