शिवपुरी। शुक्रवार को शाम 6 बजे से शहर में कोरोना कफ्र्यू प्रारंभ हो गया। लेकिन इसके बाद भी हनुमान कॉलोनी पोहरी बस स्टेंड के पास एक इलेक्ट्रोनिक की दुकान खुली हुई थी। जिस पर दुकान मालिक नंदकिशोर झा और उसका भाई संतोष झा ग्राहकों को सामान बेच रहा था और दुकान पर लोगों की भीड़ लगा रखी थी।
जहां दुकानदार सहित कई लोग मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान बंद कराकर भीड़ को हटाया और दुकान पर मौजूद दोनों भाई नंदकिशोर झा और संतोष झा के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269, 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।