शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क के पास स्थित सीएमओ कोठी के समीप रहने वाले समीन खां के घर में रात्रि के समय अज्ञात चोर घर में घुस गए और उन्होंने वहां से 10 हजार रूपए नगदी व ग्रहस्थी का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी।
आज सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें कमरें मं सामान बिखरा हुआ मिला। जिससे वह समझ गए कि उनके घर में चोरी हुई है और तुरंत ही उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया।