शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से ना लेने वाले ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई ने बताया कि संबंधित पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते प्राप्त शिकायतें लेवल सी से लेवल डी पर पहुंच गई है। जिस पर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त कर चारों ग्राम पंचायतों के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।
जारी किए गए सूचना पत्र ग्राम पंचायत गोपालपुर सचिव आयशा नाज एवं ग्राम रोजगार सहायक नाती धाकड़, ग्राम पंचायत करई सचिव गोपाल सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत सतनवाड़ा कला के सचिव सुनील त्रिवेदी एवं ग्राम रोजगार सहायक सतीश अग्रवाल एवं ग्राम पंचायत टोंका के सचिव राकेश सोनी एवं ग्राम रोजगार सहायक नीलम सिंह यादव को नोटिस जारी किए गए हैं। उक्त सूचना पत्रों का जवाब निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।