बदरवास। करैरा अनुविभाग के बदरवास के आगे फोरलेन हाइवे पर ईश्वरी पुल के पास अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बेटी का फलदान लेकर जा रहे 72 साल के पिता सहित एक अन्य युवक घायल हो गया है। घायलों को सामुदायिक अस्पताल बदरवास में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बारेलाल उम्र 72 साल पुत्र घनश्यामदास कोहली निवासी ग्राम मल्हावनी तहसील पिछोर अपनी बेटी की सगाई के बाद फलदान (टीका) लेकर गुना जा रहे थे। सोमवार की सुबह बारेलाल अपने भानजे दामाद मुंशी कोहली के संग बाइक से चल रहे थे। ईश्वरी पुल के पास पीछे से सफेद रंग की कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 100 पर सूचना देकर घायलों को बदरवास अस्पताल भिजवाया। घायलों का इलाज चल रहा है। घायल युवक का कहना है कि हम बहुत कम स्पीड में और अपनी साइड जा रहे थे। कार बहुत तेज रफ्तार थी जिसने हमें चपेट में ले लिया।