करैरा। अभी तक आपने पडा होगा की वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत। यह खबर एक बाईक सवार की मौत की है लेकिन यह मौत वाहन की टक्कर के कारण नही हुई बल्कि बडी लाईटो की चकाचौंध के कारण बाईक सवार की मौत का कारण बनी है।
जानकारी के अनुसार दिनारा-पिछोर रोड पर डामरौन गांव के चैकडेम के पास रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो साथी युवक घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा हैं कि अजबसिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र सुक्खा कुशवाह निवासी डामरौनकलां अपने दो अन्य साथ मजदूर अन्नू उम्र 19 वर्ष पुत्र भगवान सिंह व अरविंद केवट उम्र 22 वर्ष केवट के संग समोहा डेम पर मजदूरी करने गया था। तीनों रात 9 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। डामरौनकलां में चैकडेम के पास सामने से अज्ञात चालक ने डिपर का इस्तेमाल किया और अजबसिंह बाइक पर नियंत्रित खो बैठा।
बाइक फिसलकर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से अजबसिंह को पहले करैरा अस्पताल लाए जहां से परिजन झांसी लेकर रवाना हो गए थे लेकिन रास्ते में ही अजबसिंह की मौत हो गई। हादसे में अन्नू व अरविंद भी घायल हो गए हैं।