बैराड़। बैराड़ तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना करफ्यू के दौरान भी अपनी दुकान संचालित किए होने के कारण तहसीलदार द्वारा दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर उसे सील कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार राजस्व दल एवं नगर पालिका टीम के द्वारा भ्रमण के दौरान नरेश नामदेव पिता रामदयाल नामदेव निवासी वार्ड क्रमांक 4 तहसील बैराड़ की दुकान को शील्ड किया गया।
लेकिन दुकान संचालक नरेश नामदेव द्वारा सील हाटाकर पुनः अपनी दुकान खोलकर अपने प्रतिष्ठान पर समौसा.कचैरी बेचने लगा।
जिससे भीड़ एकत्रित किए होने पर कोरोन कफ्र्यू का पालन न करने के निर्देश पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 का उल्लन किए जाने पर दुकान संचालक नरेश नामदेव के खिलाफ बैराड़ थाने में धारा 188, 269, 270 एवं महामारी अधिनियम 1897 कर धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।