शिवपुरी। शासकीय अध्यापक संगठन मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी एवं महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनीता भदौरिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि मप्र के अध्यापक/शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।
शासकीय अध्यापक संगठन मध्य प्रदेश की मांगे
1- प्रदेश में अध्यापक/शिक्षक संवर्ग कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो में अपनी सेवाएं दे रहा है।
2-संक्रमण की पहली लहर में भी इसी तरह की सेवाएं शिक्षक संवर्ग द्वारा दी गई थी।
3-सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण में सेवाएं दे रहे प्रत्येक कर्मचारी को कोरोना योद्धा घोषित किया गया है और उन्हें फ्रंट लाइन वर्कर मान वैक्सीन लगाने में भी जोर दिया गया है।
4-अध्यापक/शिक्षक संवर्ग को सेवाएं देने के बावजूद कोरोना योद्धा का दर्जा नही दिया गया है जो न्यायसंगत नही है।
अतः आपसे आग्रह है कि यदि अध्यापक/शिक्षक संवर्ग की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के किसी भी कार्य मे सेवाए ली जाती है तो उन्हें तत्काल कोरोना योद्धा घोषित करने की कृपा करें।