बैराड़। कोरोना महामारी के चलते बिना कार्य के रोड पर घूमने वाले 9 युवकों को बैराड़ पुलिस द्वारा स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल में भेजने की कार्यवाही की गई।
तहसीलदार विजय शर्मा एवं टीआई सतीश सिंह चौहान और नगर परिषद सीएमओ अजीज खां के निर्देशन में बैराड़ पुलिस द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना कार्य के बाजार में घूमने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ कर अस्थाई जेल में भेजा गया।
अस्थाई जेल भेजने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई एवं सोशल डिस्टेंशन बनाकर निर्धारित समय तक रहने एवं आइंदा से बिना कार्य के बाजार में नहीं घूमने के निर्देश दिए गए।