बैराड़। जिले के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करने पर तहसीलदार विजय कुमार शर्मा व नगर परिषद टीम के साथ कोरोना कर्फ्यू के दौरान भ्रमण करते हुए मास्क वितरण व जो दुकानदार कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलकर बैठे हुए हैं उनके चालान काटे गए।
बुधवार को बैराड़ नगर में करीब 100 से अधिक मास्क वितरण किए गए इतना ही नही 8 दुकानों के चालान काटे और 6 दुकानें सील भी की गई। इस कार्यवाही व मास्क वितरण में तहसीलदार बैराड़ विजय कुमार शर्मा, सीएमओ सहित नगर परिषद टीम बैराड़ के लोग भी उपस्थित रहे।