शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से आ रही हैं जहां एक 6 माह के बच्चे की मौत हो गई हैं,पजिनो ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं तो वही डॉक्टरो को कहना हैं कि परिजनो ने घर पर ही डॉक्टरी की हैं जिससे बच्चे का अधिक मात्रा में खून बह गया इस कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छह माह के आजाद पुत्र राजेश आदिवासी निवासी ग्राम खिसलौनी के पैर जन्म से ही टेढे थे इस कारण 20 दिन पूर्व जिला अस्पताल में डॉक्टरो ने उसके एक पैर का आपरेशन कर दिया था और प्लास्टर बांधकर अस्पताल से छुट्टी कर दी। और कहा कि लगभग 20 बाद आ जाना और प्लास्टर कटवा लेना,लेकिन गंभीर हालत में आजाद के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए गंभीर हालत में बच्चे की मौत हो गई।
डॉ. ओपी शर्मा का कहना है कि घर पर बच्चे का प्लास्टर काटने की कोशिश की गई थी। जिससे पैर में घाव हो गया और खून बहता रहा और बच्चे की मौत हो गई। जबकि माता-पिता ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं।