शिवपुरी। खनियांधाना कस्बे में एक युवक सोहन सिंह जाटव को ईनाम का लालच देकर अज्ञात ठग ने उसके खाते से 50 हजार 200 रूपए उड़ा दिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार बामौरकलां के नया गांव निवासी सोहन सिंह जाटव का खाता भारतीय स्टेट बैंक की खनियांधाना शाखा में है। बीते 23 मार्च को सोहन के पास एक नम्बर से फोन आया जिसमेें सोहन को ठग ने ईनाम का लालच देकर उससे मोबाइल पर आई ओटीपी पूछ ली और इसके बाद उसके खाते से 50200 रूपए निकल गए।
बीते दिन जब सोहन अपने खाते सें रूपए निकालने बैंक आया तो उसे बताया गया कि उसके खाते में राशि नहीं है। जिस पर उसने बैंक से जानकारी एकत्रित की तो उसे ज्ञात हुआ कि उसके खाते से 50200 रूपए 23 मार्च को निकाले गए हैं।
जबकि फरियादी का कहना था कि उसने कोई रूपए नहीं निकाले हैं। बाद में जब उसे याद आया कि उसके पास एक फोन आया था। जिसने उससे ओटीपी पूछी थी और इसी दौरान उसके रूपए निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करा दी।