विधायक रघुवंशी ने विधायक निधि से जिला चिकित्सालय को दिए 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा विधायक निधि से 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला अस्पताल शिवपुरी को प्रदान किए है। 10 लीटर वाले यह कंसेंट्रेटर मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने का काम कर सकेंगे। विधायक श्री रघुवंशी ने बताया कि विधायक निधि से दस लीटर वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला अस्पताल शिवपुरी को उपलब्ध करवाए गए है। इन 5 कंसेंट्रेटर से 10 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य कम से कम 20-30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और उपलब्ध करना है। साथ ही उन्होंने सभी विधायक साथियों से भी आग्रह किया है कि वह भी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाएँ। जिससे कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की तत्काल मदद की जा सके।