शिवपुरी। आज मेडिकल कॉलेज शिवुपरी ने भी अपना हैल्थ बुलेटिन जारी किया हैं,इस बुलेटिन के अनुसार 20 अप्रैल से मेंडिकल कॉलेज का अस्पताल शुरू हुआ है और उसमें कोविड 19 का ईलाज आरंभ हुआ हैं जब से आज तक 63 मरीजो को स्वस्थय करके अपने घर भेज चुका हैं और अभी तक 45 लोगो की मौत मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 का ईलाज करा रहे मरीजो की हुई हैं।
वही अपनी हैल्थ बुलेटिन में जानकरी दी हैं कि पिछले 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में 1 मरीज की मौत हुई हैं। जिले की कोरोना की 278 आरटीपीसीआर जांचो में 165 मरीजो की जांच पॉजिटिव आई हैं। वही 40 बैड आईसीयू में है वह सभी भरे हुए है और 90 बैड आईशोलेशन वार्ड में वह भी फुल हैं।
मेडिकल काॅलेज की हैल्थ बुलेटिन के आंकडे पर गौर करे तो वर्तमान में 130 मरीज भर्ती हैं और 63 मरीजो को वह स्वस्थय कर चुका हैं ओर 45 मरीजो की मौत हो चुकी हैं टोटल मरीज 20 अप्रैल से आज तक भर्ती मरीजो की संख्या आती हैं 238 कुछ मरीज ऐसे भी है तो बीच म ही डिस्चार्ज होकर स्वतःही चले गए। ऐसे मरजीो की संख्या 15 के आसपास बताई जा रही हैं। अगर इस आंकडे पर गौर करे तो मेडिकल काॅलेज के हर पांचवे मरीज की मौत हुई हैं।