बैराड़। बैराड कस्बे में आज सुबह नगर भ्रमण पर निकले प्रशासनिक अमले के साथ बैराड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल सहित उनके पिता रामबाबू मंगल और उनके दो परिचित राजेश जैन और लखमीचंद जैन पर पुलिस ने आरआई अंकित शर्मा की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 353, 188, 269, 270, 294 सहित टी, महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आरोपीगण धारा 144 का उल्लंघन कर बाजार में भीड़ लगाकर बैठे थे। जिन्हें हटाने के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारियों से उलझ गए। आरआई अंकित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज सुबह नगर भ्रमण पर निकले थे। जहां उन्होंने कई दुकानें कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली होने के कारण सील की थी। जब वह थाने के पास पहुंचे तो वहां कम से कम 15 से 20 लोग झुंड लगाकर बैठे हुए थे।
जिन्हें देखकर पुलिस और मेरे साथ मौजूद कर्मचारी वहां पहुंचे और उन्होंने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो बैराड़ नगर मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल उनसे बहस करने लगे। इसके बाद उनके पिता रामबाबू मंगल और राजेश जैन व लखमीचंद जैन भी अभद्रता पर उतारू हो गए और उन्होंने सरेआम उन्हें गालियां दीं और अपनी पहुंच का डर दिखाया। इसके बाद वह थाने पहुंचे। जहां उन्होंने चारों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करा दी।