बुध नही रहा शुद्ध:रोके नही रूक रहा हैं कोरोना आज फिर 33 मरीज पॉजीटिव - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ रही है। प्रशासन इसे रोकेने के पूरे उपाय कर रहा हैं,बजार में लगातार मास्क के लिए सख्ती की जा रही हैं,लेकिन कोरोना अपनी चाल से ही चल रहा है। आज फिर कोरोना की जांचो में शिवपुरी के 33 मरीज पॉजीटिव आए है।

यहां हुआ कोरोना का विस्फोट
आज जिन इलाकों में कोरोना का विस्फोट हुआ है उनमें बदरवास के वार्ड 19, करैरा, पोहरी, महल कालोनी, क्रष्णपुरम, झांसी रोड, जवाहर कालोनी, गणेश कालोनी, नाई की बगिया, सर्किट हाउस रोड, सिद्धेश्वर कालोनी, टीबी अस्पताल के पीछे, पोहरी रोड, माधव नगर, ग्वालियर वायपास, नवग्रह मंदिर, न्यूब्लॉक, शांतिनगर सहित करैरा आईटीबीपी शामिल हैं।

जांच में 10 प्रतिशत मरीज हर रोज आ रहे सामने
बात यदि आंकडों की करें तो हर रोज स्वासथ्य महकमा 400 से 350 जांचे कर रहा है और हर रोज 35 से 40 मरीज सामने आ रहे है। यानि कि हर रोज औसतन 10 फीसदी मरीज कोरोना के सामने आ रहे हैं यह एक चिंताजनक बात है यदि अब भी नहीं संभले तो वह दिन दूर नहीं जब यह आंकडा बढता चला जाएगा।