शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेडी में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड के मामलेे में पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपी रंजीत सिंह, रामजीत सिंह और मनजीत सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 294, 336 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
फरियादी गुरूवख्श सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया था कि 29 मार्च को रात करीब 11 बजे आरोपी रंजीत सिंह, रामजीत सिंह और मनजीत सिंह उसके घर आए थे और पुराने जमीनी विवाद को लेकर गालियां देने लगे। जब उसने आरोपियों को रोका तो आरोपी मनजीत सिंह ने उस पर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।