कोलारस। बदरवास के ग्राम सुमैला के पास हाईवे पर ट्रक ने आगे जा रहे एक ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली में सवार मेहरवान सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी वीरेंद्र, शिशुपाल व एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 10 बजे एक ट्रेक्टर ट्रॉली ग्राम सुमेला से होती हुई हाईवे रोड़ बदरवास पहुंची। जहां पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली में सवार मेहरवान सिंह कुशवाह उसके नीचे दब गया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र, शिशुपाल व एक अन्य युवक ट्रॉली से छिटककर नीचे गिर गए। जिससे वह तीनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।