शिवपुरी। शहर के युवा एक फिर स्मैक की गर्त में जाने को तैयार है। इसका जीता जागता उदाहरण है जाधव सागर जहां गर्मी के दिनों तालाब के किनारे सूख गए है और यहां नशेड़ियों की दुकान सजने लगी हैं और लोग नशा करने के लिए यहां झुंड बनाकर बैठे देखे जा सकते हैं।
ऐसा ही नजारा आज भी दिखा जहां कई युवा टोलियां बनाकर स्मैक का नशा करते देखे गए। जिससे साफ है कि शहर में युवा स्मैक के नशे के आदी हो गए हैं।
250 से 300 में एक पुड़िया
शहर में स्मैक का कारोबार फलफूल रहा है और नशे का कारोबार करने वाले लोग अब शहर के युवाओं को स्मैक के नशे की लत लगा रहे है और यह स्मैक की पुडिया 250 से 300 रूपए मिलती है।
पुरानी शिवपुरी बना गढ
पुरानी शिवपुरी ऐरिया स्मैक का गढ बनता जा रहा है और यहां के कई युवा इस नशे के आदी है। कई लोग तो मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भी इस नशे को अपना रहे हैं जिससे उनका घर बर्बाद हो रहा है।
एक सुई से कई युवा करते हैं नशा, एड्स का खतरा मंडरा रहा
एक सुई से कई युवा स्मैक को इंजेक्शन के जरिए लगाते हैं जिससे एडस जैसी महामारी का खतरा भी बना हुआ है। इतना ही नहीं पहले पुलिस ने कार्रवई कर स्मैक के कारोबारियों पर अंकुश लगाया था लेकिन अब स्मैक ने पुन: पैर पसार लिए हैं।