शिवपुरी। जिले में कोरोना का संक्रमण काबू में नही आ रहा है,प्रशासन के साथ-साथ जनमानस के भी सारे प्रयासो के बाबजूद भी कोरेाना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही हैं। गुरूवार की देर रात जिले के स्वास्थय विभाग ने जो हैल्थ बुलेटिन जारी की हैं उसके अनुसार जिले की 560 लोगो की कोविड 19 की जांचो में 240 लोग संक्रमित हुए हैं वही गुरूवार के दिन 10 लोगो की मौत की खबर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार गुरूवार के दिन जिले की 560 लोगो की कोविड 19 की जांच रिर्पोट प्राप्त हुई हें,जिनमे से 240 मरीजो की जांच रिर्पोट पॉजिटिव आई हैं। जिले में अब तक 7969 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 6094 मरीज स्वस्थय होकर अपने घरो को जा चुके हैं। गुरूवार के दिन भी 197 मरीज किलर कोरोना को मात देकर अपने घरो को जा चुके हैं। इस प्रकार वर्तमान समय में जिले में 1836 एक्टिव केस हैं।
वही गुरूवार के दिन कोरोना के कारण 10 लोगो की मौत हुई हैं,बताया जा रहा हैं की गुरुवार की दोपहर 12.10 बजे गोपाल प्रसाद सोनी (59) पुत्र वंशीलाल सोनी निवासी खतौरा, सुबह 4 बजे हरीश तिवारी (50) निवासी शिवशक्तिनगर शिवपुरी, बुधवार की रात 8रू15 बजे अब्दुल हकीम (52) निवासी शिवपुरी, बुधवार शाम 7रू05 बजे अजय जैन (52) पुत्र प्रमचंद जैन निवासी शंकर कॉलोनी, बुधवार रात 9रू40 बजे मंदीप कौर (40) पत्नी अमरेंद्र सिंह निवासी शिवपुरी, बुधवार रात 8रू50 बजे उमा यादव (45) पत्नी करनसिंह यादव निवासी करैरा, बुधवार दोपहर 3रू50 बजे शालिनी गौर (40) निवासी शांतिनगर शिवपुरी, बुधवार शाम 6रू25 बजे लीला भट्ट (75) निवासी पिछोर और गुरुवार की शाम 6रू45 बजे सुनीता ओझा (40) पत्नी चंद्रभान ओझा निवासी 26 नंबर कोठी फतेहपुर,कुसुम मिश्रा पत्नि घनश्याम मिश्रा निवासी शिवपुरी की मौत हो गई है।