कोलारस विधायक ने जारी किए कोरोना से लडने के लिए 20 लाख रूपए - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस शहर सहित पूरे जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। ऐसे में सामुदायिक अस्पतालों में स्वास्थ्य से संबंधित जरूरतों की पूर्ति के लिए कोलारस विधायक ने 20 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से जारी की है।

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने सार्वजनिक प्रयोजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, आईसीयू मॉनीटर, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर खरीदने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस और बदरवास के लिए 10-10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखा है। ताकि उक्त राशि जारी कर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिल सके।