शिवपुरी। संक्रमण को फैलने से रोकने तथा गंभीर मरीजों की मृत्यु दर में कमी किए जाने के उद्देश्य से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ''किल कोरोना अभियान-2'' संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत कोविड-19 की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने हेतु गठित दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और लोगों को दवा वितरण किया जा रहा है। कोई मरीज संदिग्ध लगने पर जांच कराने की सलाह दी जा रही है।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल ने बताया कि संपूर्ण जिले में 899 गठित दलों द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 9 हजार 23 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 47 हजार 589 घरों में सर्वे किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 70 हजार से अधिक और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग तीन लाख परिवारों का सर्वे अभी तक किया गया है।
टीम द्वारा सर्वे के दौरान संदिग्ध मरीजों को दवा किट का वितरण किया जा रहा है और जांच कराने की सलाह दी जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र में अभी तक 1072 और ग्रामीण क्षेत्र में 2524 घरों में दवा किट वितरण किया गया है।