शिवपुरी। शहर के मनीयर फतेहपुर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक घर में पति पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली हैं। यहां 55 वर्षीय आटो चालक रामसेवक भट्ट का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला और उसी कमरे में उसकी 50 वर्षीय पत्नि शीला का शव जमीन पर पडा हुआ मिला।
घटना की जानकारी जब मिली जब इस दम्पत्ति का बेटा जो साधू हो गया वह हरिद्धार से अपने घर लौटा। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना प्रारंभ कर दी हैं।
प्रारभिंक पडताल में ऐसा लगता हैं कि दंपत्ति की मौत 2 दिन पूर्व हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस इन मौतो का हर एंगल से जांच कर रही हैं कि मामला हत्या का हैं या आत्महत्या का।