शिवपुरी। कोलारस तहसील के पनवारी गांव में 50 साल के किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मार्च में विवाद के चलते एक युवक ने मृतक किसान व उसके बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। फांसी लगाने की वजह केस दर्ज होना बताया जा रहा है।
बद्री जाटव उम्र 50 वर्ष पुत्र भग्गूराम जाटव निवासी ग्राम पनवारी का शव सोमवार की सुबह खलिहान में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। 21 मार्च को गांव के ही शिशुपाल जाटव से बाइक निकालने को लेकर विवाद हो गया था। शिशुपाल ने किसान ब्रदी जाटव और उसके बेटे राजेश जाटव के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। एमएलसी में शिशुपाल को नाक में फ्रैक्चर की बात सामने आई।
फांसी लगाने से पहले पुलिस भी पनवारी गांव गई थी। वहीं पूछताछ में परिजन ने बताया कि मृतक की पत्नी मायके गई थी और बेटा भी बाहर था। घर पर सिर्फ बहू थी और रविवार की शाम खाना खाकर ब्रदी जाटव खलिहान में बने घर पर सोने चला गया। सोमवार की सुबह पेड़ से लटका उसका शव मिला।