शिवपुरी। कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैजेनमेंट ग्रुप की वर्चुअल बैठक में 7 मई की शाम तक कोरोना कर्फ्यू को बढाया जाने का निर्णय लिया हैं। कलेक्टर शिवुपरी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए अंर्तराज्जीय आवागमन पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगा,एंव जिले की सीमा में प्रवेश करने पर कोविड की रिर्पोट निगेटिव दिखाया जाना अनिवार्य होगा। केवल एम्बूलैंस,मालवाहनो को प्रवेश हैतु छुट रहेगी।
वहीं ठेले बाजारों में नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि ठेलों के माध्यम से घर.घर सब्जी व फल पहुंचाए जाएंगे,इसके लिए भी अब सप्ताह में 3 दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार निर्धारित किए गए हैं। 7 मई तक नगरीय क्षेत्र के पेट्रोल पंप बंद रहेगें।
यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान 1860 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत एवं एपिडेमिक एक्ट 1897 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।