शिवपुरी। अप्रैल माह की शुरूवात से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं।लगातार कोरोना की डरावनी खबरे आ रही हैं लेकिन सोमवार को शिवपुरी के जोश ने कोरोना को हरा दिया। सोमवार के दिन की जांचो में 184 पाॅजिटिव आए है तो 194 लोगो ने कोरोना को हराकर स्वस्थय हुए है।
मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर रिपोर्ट में 279 में से 124 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि 252 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 60 मरीज कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इस तरह कुल 531 में से 184 कोरोना पॉजीटिव हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में अब तक कुल 7217 नए मरीज सामने आए हैं।
194 मरीज स्वस्थ होने से अब तक कुल 5595 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कुल 195 मरीजों को भर्ती रखा गया है। जबकि दोनों कोविड आईसीयू में 69 मरीज कोरोना व 24 अन्य मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में अभी 1182 मरीज रह रहे हैं।
सोमवार को कोरोना ने ली 10 लोगो की जान
कोरोना से कैलाश चैधरी (63) निवासी ग्वालियर बायपास शिवपुरी, अनिल ओझा (36) पुत्र अशोक ओझा निवासी छोटा लुहारपुरा, रामदयाल शर्मा (85) पुत्र लल्लूराम निवासी शिवपुरी, जसराम (72) पुत्र जगतराम निवासी शिवपुरी और मीरा राठौर (43) पत्नी श्याम राठौर पुरानी शिवपुरी की कोरोना से मौत हो गई है।
इसके अलावा संदिग्ध मरीजों में गोपाल अग्रवाल (61) पुत्र बनवारीलाल अग्रवाल विष्णु रोड शिवपुरी और अशोक शर्मा शामिल हैं,वही 3 लोगो की मौत की खबर ग्वालियर से आ रही हैं जो ग्वालियर के अस्पतालो में भर्ती होकर अपना ईलाज करा रहे थे।