कोलारस। जिले के कोलारस के लुकवासा गांव से विगत शाम एक 16 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए कहीं गायब हो गई। जिसकी परिजनों ने तलाश की। लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।