शिवपुरी। गोवर्धन थाना पुलिस ने गुड्डा गैंग के 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है।गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमंता के जंगल में गुड्डा गैंग के फरारी बदमाश देखा गया है जो कोई घटना . करने की नियत से घूम रहा है।
सूचना पर एसडीओपी पोहरी, थाना प्रभारी बैराड़, गोवर्धन एवं गसमानी मय पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर हनुमंता के जंगल मे जंगल सर्चिंग के लिए रवाना हुए। जंगल में सर्चिंग के दौरान हुलिए के आधार पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने लगा।
घेराबंदी करके बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम रवि गुर्जर (20) पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर निवासी बिचपाई थाना जौरा जिला मुरैना बताया, जो गुड्डा गुर्जर गैंग का 15000रु का इनामी फरारी बदमाश निकला।