शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बडौदी में रहने वाली एक 14 वर्षीय बालिका का बिगत रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया। जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों उसकी काफी तलाश की। लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा और हार थककर परिजन थाने पहुंचे।
जहां उन्हें बालिका के गायब होने की सूचना दी गई। पुलिस ने नाबालिग के गायब होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत कायमी कर ली है और बालिका की तलाश में जुट गई है।