शिवपुरी। बड़ौदी से आगे तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया और कट्टा लाकर 1 लाख 30 हजार नगद सहित मोबाइल लूट लिए। दोनों गोयल इंटरप्राइजेज शिवपुरी के कर्मचारी हैं।
जानकारी के अनुसार मोनू अपने एक अन्य साथी के साथ कोलारस गया था। कोलारस से लौटते वक्त बड़ौदा से पहले गुरुवार की रात 8:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश आए और बाइक रोक ली। बदमाशों ने कट्टा लाकर बैग छीन लिया जिसमें 1 लाख 30 हजार नगद और लगभग 80 एंड्राइड मोबाइल लूट लिए।
तीनों बदमाश बाइक से भाग गए। इसके बाद मोनू अपने साथी के साथ शिवपुरी आया और गोयल इंटरप्राइजेज शिवपुरी के मालिक को घटना बताई। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस घटना की जांच करा रही है।