शिवपुरी। जिले मे कोरोना ने अपने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं,अभी जिले में एक दिन में 87 मरीज पॉजीटिव आए थे,लेकिन आज जो स्वास्थय विभाग ने कोरोना का स्कोर जारी किया हैं उसमें कोरोना ने शतक मारी है और 104 मरीज पॉजीटिव आए है।
स्वास्थय विभाग से जारी आंकडो के अनुसार आज जिले की 522 मरीजो की जांच रिर्पोट आई हैं जिसमें 417 मरीज निगेटिव आए हैं जिसमे से 102 मरीज शिवपुरी जिले के 1 मरीज भिंड और 1 मरीज श्योपुर का पॉजीटिव आया हैं। आज 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए गए है। वर्तमान में जिले में 457 एक्टिव केस हैं। आधे से कम अप्रैल माह में लगभग 650 मरीज पॉजीटिव आ चुके है।
स्वास्थय विभाग से जारी आंकडो के अनुसार आज जिले की 522 मरीजो की जांच रिर्पोट आई हैं जिसमें 417 मरीज निगेटिव आए हैं जिसमे से 102 मरीज शिवपुरी जिले के 1 मरीज भिंड और 1 मरीज श्योपुर का पॉजीटिव आया हैं। आज 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए गए है। वर्तमान में जिले में 457 एक्टिव केस हैं। आधे से कम अप्रैल माह में लगभग 650 मरीज पॉजीटिव आ चुके है।