फतेहपुर पर रंगदारी, दुकानदार ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो जमकर पीटा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर में किराने की दुकान संचालित करने वाले एक युवक के साथ तीन आरोपियों ने इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि आरोपियों ने दुकानदार से शराब के लिए रूपए मांगे थे। जिन्हें देने से पीडि़त युवक ने इंकार कर दिया था। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार फतेहपुर में कपिल किराने की दुकान संचालित करता है। बीती शाम जब वह अपनी दुकान अपने पिता के साथ बैठा था, उसी समय आरोपी हरीचरण ओझा, प्रदीप सेंगर और सूरज यादव आए। जिन्होंने कपिल के पिता से शराब के लिए रूपयों की मांग की। जब आरोपियों को रूपए देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने दोनों पिता पुत्र के साथ मारपीट कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।