शिवपुरी। पूर्व में कई संगठन हुआ करते थे वह सभी अपने अधिकारों की बात करते थे लेकिन भारतीय मजदूर संघ देश हित और राष्ट्रहित की बात करता है। भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे इसके सूत्र में है। जो देश के लिए जीता है आगे का इतिहास उन्हें हमेशा याद रखता है।
उक्त बात पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती ने भारतीय मजदूर संघ के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में कही। मुख्य वक्ता राजेश भार्गव आरएसएस के विभाग कार्यवाहक, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह गुर्जर प्रदेशाध्यक्ष विधुत उत्पादन इकाई, रमेशचंद्र शिवहरे बीएमएस विभाग प्रमुख, हरीश चौबे व राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने दन्तोपन्त ठेंगड़ी व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ततपश्चात संघ का गीत दिलीप शर्मा ने सुनाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह गुर्जर व राजेश भार्गव ने संघ के उद्देश्य और इसके सिद्धान्तों पर चलने का आग्रह किया। इसके बाद बीएमएस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश चौबे ने पुरानी कार्यकारिणी भंग की ।
माथुर अध्यक्ष व गुप्ता जिलामंत्री मनोनीत
भारतीय मजदूर संघ के विभाग कार्यवाह रमेश शिवहरे ने जिले की 10 सदस्यीय नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे कृष्ण स्वरूप माथुर जिलाध्यक्ष, हरिगुरू दास चतुर्वेदी, कमलेश शर्मा, जितेंद्र आर्य व देवेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, प्रकाश चंद गुप्ता जिलामंत्री, जितेंद श्रीवास्तव, मुकेश आचार्य सहमंत्री , प्रेमकुमार जाटव कोषाध्यक्ष व आरडी शर्मा को कार्यालय मंत्री बनाया गया है।