शिवपुरी। पुलिस कर्मचारियों,अधिकारीयों के लिए पुलिस विभाग मैरिज गार्डन बनाने की तैयारी में है इसी के चलते पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने पुलिस लाईन क्षेत्र मे प्रस्तावित पुलिस वेलफेयर मैरिज गार्डन की जमीन का निरीक्षण किया।
इस दौरान आर आई भरत यादव, कोतवाली टी आई बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणबीर यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा बनवाये जा रहे इस मैरिज गार्डन के बनने से पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों में होने वाले वैवाहिक और जन्मदिन सहित विभाग के कार्यक्रमों को करने में आसानी होगी साथ ही अन्य विवाह घरों पर होनेवाले खर्च से भी पुलिस कर्मियों को निजात मिलेगी।