ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर गुरीच्क्षा में महिलाओं को साड़ी और बुजुर्गों को कंबल बांटकर कराया भोजन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के जन्म अवसर पर पोहरी विधानसभा के ग्राम गुरिच्छा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा रहे व अध्यक्षता वरिष्ठ नेता केशव सिंह तोमर ने की। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेठ मेवालाल गुप्ता,रामपाल सिंह रावत, अवतार सिंह गुर्जर,ब्रजमोहन धाकड़, पृथ्वीराज सिंह जादौन, विक्की मंगल,माताचरण शर्मा ,संतम यादव सरपंच ग्राम गुरिच्छा, राजकुमार शर्मा, मनीष बंसल, देवेंद्र गुप्ता, संजय तोमर, रामबाबू मंगल, आनंद धाकड़,रामेश्वर धाकड़, अमर सिंह लोखरी, ज्ञान सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह तोमर , डॉक्टर तुलाराम यादव, विजय सिंह यादव, डॉ जनवेद वर्मा, लक्ष्मण रावत,विनोद मुड़ेनिया, मुकेश जैन जी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जनपद उपाध्यक्ष शिवपुरी अशोक ठाकुर जी द्वारा किया गया। 

श्रीमंत के जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा केक काटा गया एवं इस अवसर पर श्रीमंत सिंधिया जिंदाबाद के जयघोष के साथ ही श्रीमंत की लम्बी आयु की प्रार्थना की गई, वहां उपस्थित महिलाओं के लिए 351 साड़ियों का वितरण किया गया तथा उपस्थित बुजुर्गों को 151 कंबल भेंट किये गए। समस्त ग्राम वासियों एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों भाजपा नेताओं के लिए स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता महेन्द्र सिंह तोमर एवं नीरज सिंह तोमर थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा जी द्वारा हरिजन बस्ती में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।