शिवपुरी। 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भारत ने विजय हासिल करने वाले बलिदानीयों की याद में सेना की ओर से निकाली गई विजय ज्वाला मशाल यात्रा आज शिवपुरी पहुंची। 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शहीद स्मारक से चारों दिशाओं में युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की गौरवगाथा के संदेश के साथ मशाल यात्रा का शुभारंभ कर रवाना किया था।
दिल्ली से रवाना होकर मथुरा ,आगरा, ग्वालियर होते हुए यह यात्रा आज मेजर शक्ति सिंह के नेतृत्व में शिवपुरी पहुंची । मशाल को पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में स्थापित किया, जहां पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा यात्रा का शिवपुरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तथा मशाल यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। बाद मशाल यात्रा शिवपुरी शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से निकलकर गुना की ओर रवाना हुई।
इस मौेक पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजिकल उनि अंकित उपाध्याय, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।