शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मध्यांचल ग्रामीण बैंक में आज से इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत हो गई है। मध्यांचल ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग की शुरूआत के बाद अब इस बैंक के उपभोक्ताओं की बैंकिंग सुविधा में विस्तार होगा और इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा।
आज भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बैंक में इंटरनेट बैंकिंग का शुभारंभ किया गया। मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत हो जाने के बाद अपने निकट शाखा से उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं।