शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के 27 नंबर कोठी लालमाटी शिवपुरी के पास शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर दो लोगों ने मिलकर दुकानदार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी कैलाश शिवहरे पुत्र रघुनाथ शिवहरे निवासी लालमाटी 27 नंबर कोठी ने बताया कि वह शनिवार को शाम 7 बजे अपनी दुकान पर बैठा था। तभी काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर संजय बाजीगर और उसके साथ ने दुकान पर पहुंचकर फरियादी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे।
जब फरियादी ने शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो दोनों लोग गाली देने लगे। फरियादी के विरोध करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर कट्टे से हवाई फायर किया। मारपीट के बाद फरियादी रात को थाने पहुंचा और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।