शिवपुरी। दर्रोनी रोड़ पर गुरूवार की दोपहर दो तेज रफ्तार कारों की आमने सामने की भिडंत में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्रोनी रोड़ पर दोपहर के समय कार क्रमांक यूपी 77 यू 5050 और एक काले कलर की कार आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश की कार इंदौर से मिस्त्री को लेकर ग्वालियर की ओर जा रही थी। जहां फोरलेन पर आते ही सामने से आ रही काले रंग की कार से टकराकर खेत में पलट गई। उस कार में गाड़ी सुधारने का सामान रखा हुआ था।
कार पलटते ही कार में रखा जैक कार में बैठे सोहित पुत्र नजर मोहम्मद निवासी चांदापुरा भोगनीपुर उत्तरप्रदेश के सिर में लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठा फहीन पुत्र मुन्ना कुरैशी, जावेद सरताज और हसीम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने काले रंग की कार के चालाक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।