शिवपुरी। श्री परमहंस आश्रम विनेगा पर प्रतिवर्ष श्री श्री 1008 नित्यानंद स्वामी नन्हे महाराज की पुण्यतिथि पर 6 जनवरी को आयोजित होने वाला वार्षिक भंडारा कोरोना काल एवं शासकीय गाइडलाइन के चलते इस बार स्थगित रहेगा।
ब्रह्मलीन स्वामी श्री बज्रानंद जी महाराज के वरिष्ठ शिष्य पथरानन्द जी महाराज के द्वारा सभी भक्तों एवं साधकों से अपील की गई है कोरोना वायरस महामारी के समय इतने बड़े आयोजन करना सामाजिक दृष्टि से भी उचित नहीं है इसलिए सभी भक्तजन अपने घरों पर रहकर ही पूजन एवं भजन करें। आश्रम परिसर इस दिन पूर्णतया बंद रहेगा।