मेरा बेटा और बहू साथ में दारू पीते हैं और मुझे मारने की साजिश कर रहे हैं - Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपराधी बेटे और बहू के आतंक से मुझे बचाओ, 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई और बेटे को जेल पहुंचाने की कार्रवाई करने की बात कही। मुंशी जाटव पुत्र दुज्जु जाटव ने  आवेदन देकर कहा कि वह थाना सिरसौद अंतर्गत आने वाले ठरी का रहने वाला है ।

उसका बेटा और बहू दोनों आदतन अपराधी हैं । इन   पर कई प्रकरण पुलिस में है । हालात यह हैं कि वह दोनों पति पत्नी बैठकर शराब पीते हैं और मेरी जमीन हड़पने की साजिश रच रहे हैं । कई बार थाने में आवेदन दे दिया ए लेकिन कोई सुनवाई पुलिस ने नहीं की है । इस परेशानी से बचने के लिए अब एसपी कार्यालय में आवेदन देकर आया हूं बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं ।

यदि पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो हो सकता वह बेटा मुझे जहर देकर मार दे या मेरी हत्या भी करवा सकता है इसलिए अपनी जान जोखिम में डालकर यह आवेदन पुलिस को दे रहा हूं । जिस पर पुलिस ने उसके आवेदन पर जांच की बात कही।