शिवपुरी। भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर ङ्क्षसंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष प्रिंस तोमर ने आदिवासी बस्ती में पहुंचकर फल एवं मास्क का वितरण किया। उन्होंने नागरिकों को कोरोना जैसी वैश्विक महारी से बचने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर तोमर के सहयोगी सदस्यों द्वारा मंशापूर्ण मंदिर, कटमई आदिवासी बस्ती के साथ-साथ जिला अस्पताल में पहुंचकर फल एवं विस्किटों का वितरण किया। साथ ही नागरिकों को मास्क व सेनेटाईजर का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष प्रिंस तोमर के साथ सागर कुशवाह, रोहित सोलंकी, नंदू गुर्जर, ऋषी शिवहरे, विजय दीप शुक्ला, राजपाल चौहान सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।