शिवपुरी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में सफल होने पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा जनजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों द्वारा दूसरी बार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये प्रारंभिक परीक्षाफल की प्रति, जाति, मूल निवासी व आय प्रमाण-पत्र, आईएफएससी. कोड सहित बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो तथा हायर सेकेण्डरी या स्नातक उत्तीर्ण की अंक सूची की छायाप्रति इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करने आवश्यक है। नौकरी में रहते हुये आवेदकों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती है।